Jabalpur News: ग्लो साइन बोर्ड दुकान में देर रात भड़की आग,35 लाख का नुकसान
Jabalpur News: Fire broke out late night in glow sign board shop, loss of 35 lakhs

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। पारिजात बिल्डिंग के सामने ग्लो साइन बोर्ड की दुकान से देर रात निकली आग की लपटों से क्षेत्र में कोहराम मच गया। बारिश के बीच धधकती आग और धुआं को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर अमले को कॉल किया। 10 मिनिट में मौके पर पहुंची 3 दमकल गाड़ियों के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। प्राथमिक जांच-पड़ताल में आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आई है।
चेरीताल से दमोहनाका के बीच पारिजात बिल्डिंग के सामने एमजेड फेविकेटर्स-क्लासिक ग्राफिक्स के नाम से ग्लो साइन बोर्ड की दुकान में रात करीब 2:30 बजे आग लग गई। दुकान से निकलीं लपटों को देखने के बाद पड़ोस के लोगों ने फायर अमले को कॉल करते हुए दुकान की शटर में लिखे दुकान मालिक अब्दुल खयूम को फोन कर आग लगने की सूचना दी।
दुकान संचालक अब्दुल का कहना था कि दुकान मे ऐसा कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं था, जिससे आग लग सके। बिजली से संबंधित किसी बोर्ड में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग में दुकान के अंदर रखी हाईटेक मशीनें, प्लास्टिक बोर्ड सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया है। आग में करीब 35 से 40 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने की बात संचालक द्वारा कही गई है।